ऋषिकेश में चोरी का खुलासा: 12 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख की ज्वैलरी बरामद

0
5

 

देहरादून,10 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : दून पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऋषिकेश क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई लगभग 7 लाख रुपए कीमती ज्वैलरी और नकदी बरामद की है।

घटना का विवरण:

दिनांक 09 मई, 2025 को वादी सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत, निवासी कम्यूनिटी हॉल वैशाली दिल्ली ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी थी।

उन्होंने बताया था कि वे एक विवाह समारोह के बाद अपने रिश्तेदारों को छोड़ने ऋषिकेश बस अड्डे गई थीं,

जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया।

उस बैग में उनकी कीमती ज्वैलरी और नकदी रखी हुई थी।

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी:

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,

जिससे संदिग्धों के हुलिए के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

प्राप्त हुलिए के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सुरागरसी शुरू की।

पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, दिनांक 09 मई, 2025 को चेकिंग के दौरान नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान अनिल पुत्र ईश्वर (उम्र 31 वर्ष, निवासी हिसार, हरियाणा) और

दर्शन पुत्र श्री सोनी (उम्र 42 वर्ष, निवासी हांसी, जिला हिसार, हरियाणा) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए) और 1100 रुपए नकद बरामद किए हैं।

बरामदगी:

चोरी की गई ज्वेलरी (अनुमानित कीमत ₹ 7 लाख)

₹ 1100/- नकद

पुलिस टीम:

इस सफल खुलासे में निम्नलिखित पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:

उ0नि0 नवीन डंगवाल
कानि0 दिनेश महर
कानि0 भानू प्रताप
कानि0 नवनीत नेगी (एसओजी)
कानि0 मनोज कुमार (एसओजी)
कानि0 सोनी कुमार (एसओजी)