देहरादून : जमीन धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई,एक पुरुष व 2 महिलायें गैंगेस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार

0
6

देहरादून,12 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद, भूमि धोखाधड़ी के अपराधों में लंबे समय से लिप्त भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है,

जिनमें से गैंगलीडर सहित 03 को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इन अभियुक्तों पर जनपद के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं

एसएसपी के निर्देश और रायपुर पुलिस की कार्रवाई:

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भूमि संबंधी अपराधों में शामिल भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और ऐसे अपराधियों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे.

इन निर्देशों के अनुपालन में, रायपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भूमि धोखाधड़ी में संलिप्त चार अभियुक्तों – नीरज शर्मा, उनकी पत्नी आशु शर्मा, अंजली शर्मा और ज्योति पंवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा (मु०अ०सँ० – 144/25 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट) दर्ज किया.

गिरफ्तार अभियुक्त:

एसएसपी देहरादून ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।

जिसके बाद थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक 12/05/2025 को मुकदमे में वांछित गैंगलीडर नीरज शर्मा, उसकी पत्नी आशु शर्मा और ज्योति पंवार को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, अंजली शर्मा की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

1 नीरज शर्मा: पुत्र महेशचन्द शर्मा,

निवासी सी- 2 कासा टैरेजा अपार्टमेन्ट कैनाल रोड देहरादून, हाल पता 1 गोपाल विहार डांडा लखौण्ड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून (गैंग लीडर)।

इस पर रायपुर, प्रेमनगर और कैंट थानों में धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।

2 आशु शर्मा: पत्नी नीरज शर्मा,

निवासी सी -2 कासा टैरेजा अपार्टमैन्ट कैनाल रोड देहरादून,

हालत पता 1 गोपाल बिहार, डांडा लखौण्ड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून (गैंग सदस्य)।

इस पर भी रायपुर थाने में धोखाधड़ी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं।

3 कु० ज्योति पंवार: पुत्री सोहन सिंह पंवार,

निवासी लेन न0 -2 शिवगंगा एनक्लेव डाण्डा लखौंड थाना रायपुर, देहरादून (गैंग सदस्य)।

इस पर प्रेमनगर और कैंट थानों के साथ-साथ रायपुर थाने में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है,

जिसमें भूमि धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक धमकी जैसे कई गंभीर आरोप शामिल हैं।

नीरज शर्मा पर अकेले सात मामले दर्ज हैं,

जबकि आशु शर्मा पर पांच और ज्योति पंवार पर तीन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

इस बड़ी कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है

और पुलिस का यह कदम भूमि संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय रावत, महिला उपनिरीक्षक रजनी चमोली, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल कृष्णा परिहार और महिला कांस्टेबल अंजू शामिल थे।

आपराधिक इतिहास

1- अभियुक्त नीरज शर्मा

1- मु0अ0सं0- 278/2021 धारा 504,506,509 भादवि थाना रायपुर देहरादून,
2- मु0अ0सं0 164/2023 धारा 120बी,406,420 भादवि थाना रायपुर देहरादून,
3- मु0अ0सं0 44/2021 धारा 504/506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून,
4- मु0अ0सं0 485/2021 धारा 420/406 भादवि थाना रायपुर देहरादून,
5- मु0अ0सं0 55/2023 धारा 406/420 भादवि थाना कैंट देहरादून,
6- मु0अ0सं0 103/2024 धारा 120बी/420 भादवि थाना रायपुर देहरादून
7- मु0अ0सं0- 496/2023, धारा 420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

2- अभियुक्ता आशु शर्मा

1- मु0अ0सं0 164/2023 धारा 120बी,406,420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून,
2- मु0अ0सं0- 103/2024, धारा 120बी/420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
3- मु0अ0सं0 496/2023, धारा- 420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून,
4- मु0अ0सं0- 135/2024, धारा 120बी/420/447 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
5- मु0अ0सं0- 116/2025, धारा – 420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

3- अभियुक्ता ज्योति पंवार

1- मु0अ0सं0 44/2021 धारा 504/506 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून,
2- मु0अ0सं0- 55/2023 धारा 406/420 भादवि, थाना कैंट देहरादून,
3- मु0अ0सं0- 103/2024 धारा 120बी/420 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून

पुलिस टीम

1- उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला
2- म0उ0नि0 रजनी चमोली
3- कानि0 सुनील कुमार
4- कानि0 कृष्णा परिहार
5- म0का0 अंजू