रेनेसा द्रोण स्कूल डोईवाला का शानदार प्रदर्शन, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत

0
5

देहरादून,14 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : रेनेसा द्रोण स्कूल, डोईवाला ने इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है, जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल है।

परीक्षा परिणाम का विवरण:

12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन:

अनन्या अग्रवाल ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सृष्टि गुप्ता और प्रत्यक्ष लोधी ने 89% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

श्रेया साहनी ने 87%, अमनदीप जोहार ने 85% और सार्थक कुमार ने 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन:

युवराज यादव ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इशिका चौधरी और अक्षय कुमार ने 96% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

विनायक वेदवाल ने 95%, वरदान थापा ने 94%, आशुतोष पवार ने 93%, इश्मीत कौर ने 92%, अभिनव चौहान ने 91% और मोहम्मद साद ने 90% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रबंध निदेशक का वक्तव्य:

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनीष वत्स ने विद्यार्थियों की असाधारण सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं हमारे विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर बहुत गर्वित हूँ।

यह परिणाम, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रमाण है।

रेनेसा द्रोण स्कूल में, हम प्रत्येक विद्यार्थी को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं,

और यह सफलता उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

मैं सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।

विद्यालय, भविष्य में भी छात्रों को इसी प्रकार से प्रेरित करता रहेगा।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय वशिष्ट, संजय जिंदल, संदीप सिंह, रश्मि नेगी, रुचि नेगी, हीरा शर्मा, प्रियंका खंडूरी, प्रियंका नेगी और सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं