डोईवाला रेलवे स्टेशन पर कल से शुरू होगी पार्किंग सुविधा,मिलेगी राहत

0
15

 

देहरादून,16 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से बंद पड़ी वाहन पार्किंग सुविधा का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।

स्थानीय निवासी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल नगर पालिका अध्यक्ष और स्थानीय सभासदों की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन की पार्किंग का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।

पार्किंग बंद होने से यात्रियों को हो रही थी परेशानी

गौरतलब है कि डोईवाला रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग की सुविधा पिछले काफी समय से बंद थी,

जिसके कारण आम जनता और खासकर रेलवे यात्रियों को अपने वाहनों को पार्क करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को अपने वाहन इधर-उधर खड़े करने पड़ रहे थे,

जिससे कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती थी।

कल होगा विधिवत उद्घाटन

रेलवे रोड निवासी अमित गोयल से मिली जानकारी के अनुसार, डोईवाला रेलवे स्टेशन की पार्किंग का विधिवत उद्घाटन कल नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्ड संख्या 20 से सभासद रीना कोठारी, वार्ड संख्या 13 से सभासद गौरव मल्होत्रा और वार्ड संख्या 10 से सभासद ईश्वर रौथाण सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

उद्घाटन समारोह कल सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

निर्धारित पार्किंग शुल्क

अमित गोयल ने पार्किंग शुल्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

इसके अनुसार, दो घंटे तक की पार्किंग के लिए ₹20, दो से छह घंटे तक के लिए ₹30, छह से बारह घंटे के लिए ₹40 और बारह से चौबीस घंटे की पार्किंग के लिए ₹50 शुल्क लगेगा।

इसके अतिरिक्त, मासिक पार्किंग शुल्क ₹1200 निर्धारित किया गया है।

पार्किंग अवधि     शुल्क (₹)

2 घंटे तक ——-   20

2 से 6 घंटे तक—-  30

6 से 12 घंटे तक–   40

12 से 24 घंटे तक– 50

मासिक पास—–    1200

टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी

श्री गोयल ने यह भी बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा डोईवाला स्टेशन की पार्किंग के लिए टेंडर की सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है।

इसके बाद अब कल इसका विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है,

जिससे स्थानीय निवासियों और रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।