पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला में किया शुभ पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन

0
16

 

देहरादून,16 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने 14 मई को डोईवाला में शुभ पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया।

यह शुभ पैथोलॉजी सेंटर देहरादून मार्ग पर, पुलिस कोतवाली से कुछ ही दूरी पर एक्सिस बैंक के सामने सड़क पार BATA शोरूम के ऊपर स्थित है ।

स्थानीय मरीजों को मिलेगी त्वरित रिपोर्ट

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शुभ पैथोलॉजी सेंटर के खुलने से स्थानीय मरीजों को अब अपनी जांच रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी

इससे मरीजों का सही समय पर उपचार शुरू हो पाएगा और

उन्हें त्वरित स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

उन्होंने शुभ पैथोलॉजी सेंटर के स्वामी उमेश, उनके परिवार और स्टाफ को इस नई शुरुआत के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित सेंटर

शुभ पैथोलॉजी सेंटर के स्वामी उमेश ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके सेंटर में आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं,

जो मरीजों के सैंपल की जांच के परिणाम बहुत जल्द उपलब्ध करा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि यह पैथोलॉजी सेंटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है,

इसलिए इसकी पैथोलॉजिकल रिपोर्ट विश्वसनीयता के उच्च मानकों पर खरी उतरेगी।

चैरिटेबल दरों पर मिलेगी सुविधा

श्री उमेश ने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता को चैरिटेबल दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली पैथोलॉजिकल टेस्ट सुविधा प्रदान करना है।

उन्होंने यह भी बताया कि शुभ पैथोलॉजी सेंटर समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा,

जिनमें लोगों को रियायती दरों पर पैथोलॉजिकल टेस्ट कराने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे,

जिन्होंने शुभ पैथोलॉजी सेंटर के इस प्रयास की सराहना की और क्षेत्र के लोगों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण सुविधा बताया।