थैंक्यू प्रधानमंत्री जी … मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

0
1255

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किसानों के हक में खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की लागत का 1.5 (डेढ़) गुना और अधिक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने दिशा में यह ऐतिहासिक निर्णय किया गया है। बता दें खरीफ 2018-19 की फसलों के लिए केंद्र सरकार की ओर से उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत से 96 प्रतिशत तक लाभ देते हुए न्यूनतम समर्थन कीमतें घोषित की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भी कार्ययोजना बनाते हुए गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। आर्गेनिक हर्बल स्टेट के लिए कार्ययोजना स्वीकृत की जा चुकी है। दुग्ध संघों के माध्यम से दुग्ध विक्रेताओं को भी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।