रामनगर में एक खनन कारोबारी की धारदार हथियार से हुई हत्या, तीन गिरफ्तार

0
148

रामनगर में एक खनन कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना में शामिल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल है। पीरूमद्वारा के लोकमानपुर निवासी अमनदीप चीना (32) पुत्र प्रेमचंद्र खनन का काम करता है। उसके पिता क्षेत्र के जाने माने काश्तकार है।

गांव में ही कुछ दूरी पर किया हमला

गुरूवार रात 11 बजे अमनदीप घर से किसी काम से बाहर गया था। गांव में ही कुछ दूर उस पर हमला कर दिया गया। अमनदीप पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। शोर सुनकर इस बीच कॉलोनी के लोग बाहर तो आरोपित हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन घायल अमनदीप को हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि हमलावर उसके परिचित हैं। हत्यारोपितों के शराब के नशे में विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रही है। घटना की असल वजह जानने के लिए पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने की बात कह रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY