उत्तराखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 19 कोरोना मरीजों की पुष्टि, मरीजों की कुल संख्या 130

0
139

बुधवार को उत्तराखंड में रिकॉर्ड 19 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें से सबसे अधिक 6 मरीज टिहरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि यू एस नगर जिले में चार लोगों में कोरोना वायरस मिला है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 130 पहुंच गई है।

इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे 53 मरीज

सचिव-स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया कि बुधवार को राज्यभर में 19 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आए। बुधवार को मिले कोरोना के मरीजों में से टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, यूएसनगर, उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में भर्ती बिजनौर के एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार को मिले कोरोना मरीजों में से 10 प्रवासी, जबकि बाकी उनके संपर्क में आए लोग हैं। राज्यभर के अस्पतालों में अब कुल 71 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 53 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

बुधवार को अस्पतालों से 754 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से सबसे अधिक 270 सैंपल हरिद्वार जिले से, 207 देहरादून जिले से, 61 नैनीताल, 60 यूएसनगर जिले से भेजे गए हैं। बुधवार को मिले मरीजो में टिहरी में 6, हरिद्वार में 1, उत्तरकाशी में 2, यूएस नगर में 4, अल्मोड़ा में 1, नैनीताल में 2, देहरादून में 2 और एक एम्स में भर्ती बिजनौर का मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 15,503 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 12,945 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है। जबकि 1,538 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

LEAVE A REPLY