डोईवाला के Bullawala में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मृत्यु

0
2

Dehradun,11 April 2025 (Rajneesh Pratap Singh Tez) :  डोईवाला के Bullawala गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है

अभी मृत्यु के करण की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है

स्थानीय पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है

प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार डोईवाला के Bullawala गांव में ऑफिसर नाम का एक युवक रहता था

वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है

उसकी उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है

वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था

वह गांव के जंगल से लगाते हुए एक मुर्गी फार्म में रात्रि में रहा करता था

बीती रात्रि इसी मुर्गी फार्म के नजदीक पानी के बने एक गड्ढे में इस ऑफिसर नाम के युवक की लाश बरामद की गई है

आधिकारिक तौर पर अभी इस युवक की मृत्यु के करण की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है

डोईवाला पुलिस इस घटना की जांच कर रही है

जांच में पुष्टि होने के बाद ही किसी ठोस जानकारी को आधिकारिक तौर पर बताया जा सकता है