उत्तराखंड में पूरी 70 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’

0
203

पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आप उत्तराखंड विस चुनाव में पूरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली, पानी और शिक्षा को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान पार्टी ने आम लोगों को जोड़ने के लिए नंबर भी लॉन्च किया।

सिन्हा ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने पर पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत हुई है। यह नई राजनीति राष्ट्र निर्माण और अच्छे काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की राजनीति है।

उत्तराखंड में 10 लाख लोगों को जोड़ने का रखा लक्ष्य

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के राष्ट्र निर्माण के मॉडल को लागू करने के लिए पार्टी की सरकार बनाने की आवश्यकता है। वहीं पार्टी ने टोलफ्री नंबर जारी किया है। जिसपर राज्य के लोग मिस्ड कॉल करके पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। पार्टी के मुताबिक दिए हुए नंबर पर करीब 20 लाख लोग जुड़ चुके हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 10 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

LEAVE A REPLY