हरिद्वार,12 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है,
जिसमें मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई तब हुई जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि
उसके परिचितों को केदारनाथ यात्रा के लिए नकली टिकट बेचे गए थे,
जिससे उन्हें यात्रा करने से वंचित रहना पड़ा और मानसिक परेशानी हुई।
पुलिस तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफल रही और मामले की आगे जांच कर रही है।
शिकायत दर्ज
वी0एच0ई0एल सेक्टर 4 रानीपुर हरिद्वार निवासी सुनील प्रजापति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि
उनके परिचित मुकेश भाई प्रजापति और उनके परिवार के लिए केदारनाथ यात्रा के हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने के लिए उन्होंने खुशबु ट्रेवल्स के जानी कटारिया से संपर्क किया था.
धोखाधड़ी
शिकायतकर्ता के अनुसार, जानी कटारिया ने ₹49,500 में तीन टिकट बुक कराने का वादा किया
और उनसे किश्तों में पैसे लिए।
सुनील प्रजापति ने कुल ₹49,500 का भुगतान किया,
जिसके बाद जानी कटारिया ने उन्हें तीन टिकट दिए।
यात्रा पर पहुंचने पर पता चला कि ये टिकट फर्जी थे,
जिससे पीड़ित यात्रा नहीं कर सके और उन्हें मानसिक आघात पहुंचा।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी वशेडी खादर, लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा मात्र 12 घंटे के भीतर कर दिया।
जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि
इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और उन्होंने कितने अन्य लोगों को ठगा है।
श्रद्धालुओं से अपील
इस घटना के बाद पुलिस ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि
वे किसी भी अनजान व्यक्ति या अपुष्ट स्रोत से टिकट बुक न कराएं
और केवल अधिकृत ट्रैवल एजेंसियों से ही संपर्क करें।