डीएम देहरादून का एक्शन,सहायक श्रम आयुक्त का 1 दिन का वेतन रोका

0
3

 

देहरादून ,10 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में 130 शिकायतें प्राप्त हुईं,

जिनमें से अधिकतर भूमि संबंधी थीं।

इसके अतिरिक्त, आपसी विवाद, नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि आदि विभागों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं।

डीएम का त्वरित एक्शन:

बुजुर्ग को आर्थिक सहायता:

रायपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिनका घर जीर्णशीर्ण अवस्था में है,

को डीएम ने तत्काल टीम भेजकर उनके घर की रिपोर्ट मंगवाई

और सीएम राहत कोष से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव दिया।

सहायक श्रम आयुक्त का वेतन रोका:

रेसकोर्स निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई

कि उन्हें सामग्री विक्रय के लिए दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है।

इस पर जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को कार्यवाही करने के लिए कहा

और बैठक में भाग न लेने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

विद्युत कनेक्शन की समस्या का समाधान:

एक महिला ने शिकायत की कि उन्हें विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है।

इस पर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

विधवा महिला को आर्थिक सहायता:

नेहरूग्राम निवासी एक महिला, जिनके पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी,

ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।

डीएम ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इंश्योरेंस क्लेम:

एक अन्य महिला, जिनके पति की विदेश में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी,

का इंश्योरेंस क्लेम बैंक द्वारा लोन में मर्ज कर दिया गया।

डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा।

सड़क निर्माण में अनियमितता:

लोनिवि चकराता में सड़क कार्यों में धन की बर्बादी और शिकायतकर्ता को पीटने की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

जनता दर्शन में डीएम और उनकी टीम का संयम बरकरार रहा।

उन्होंने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।