देहरादून,11 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है.
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.
इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 8 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए है,
जबकि खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 14 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए है.
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना:
Chief Minister’s Emerging Player Upgradation Scheme:
इस योजना के तहत, राज्य के प्रत्येक जिले से 150 बालक और 150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
खिलाड़ियों को छह आयु समूहों में विभाजित किया जाएगा, और प्रत्येक समूह से 25 बच्चों का चयन किया जाएगा.
चयनित खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलेगी.
खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना:
Players Incentive Scheme:
इस योजना के तहत, 14 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया:
दोनों योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 31 मार्च शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं.
खिलाड़ियों का चयन उनके बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी.
आवेदन कहां करें:
खिलाड़ी www.khelouk.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा विकसित करने और खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.