कॉलेज से लौट रही एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर आरोपी ने सिर पर पत्थर से किया वार

0
325

विगत बुधवार को पौड़ी जिले की चैबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में कॉलेज से लौट रही एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की गई। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रा को बेस अस्पताल कोटद्वार भर्ती कराया गया है।

छात्रा के पिता ने राजस्व पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा अनुसूचित जाति की है। चैबट्टाखाल तहसील में छात्रा (21) महाविद्यालय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर घर लौट रही थी। छात्रा के पिता ने तहरीर में बताया कि महाविद्यालय से लौटते हुए लटबो गांव के समीप बस स्टैंड पर एक अज्ञात युवक उसकी बेटी को जबरन खींचकर सड़क से नीचे झाड़ियों की ओर ले गया।

बुरी तरह घायल हुई छात्रा

छात्रा के विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार किया, जिसमें छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद युवक भाग गया। घायल छात्रा किसी तरह बस स्टैंड तक पहुंची। यहां महाविद्यालय के स्टाफ ने उसे देखा और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसके गंभीर घायल होने पर हायर सेंटर बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। अब उसका बेस अस्पताल कोटद्वार में उपचार चल रहा है।

राजस्व उपनिरीक्षक मनोहर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित छात्रा के पिता ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY