माहे रमजान से पहले कलियर में उमड़े जायरीन

0
382

रमजान माह शुरू होने से पूर्व कलियर में जायरीन उमडने लगे हैं। भीड़ के आगे सभी इंतजाम नाकाफी साबित हुए। यहां तक की पानी के लिए भी जायरीन तरस गए। घंटों तक तेज धूप में तपते फर्श पर खड़े होकर जायरीन ने अमन चेन की दुआ मांगी।

माना जा रहा है कि चांद के नजर आने के साथ ही शनिवार से रमजान माह की शुरुआत हो जाएगी। गुरुवार को रमजान माह से आखिरी जुमेरात भी थी। इस कारण दूरदराज से बड़ी संख्या में कलियर में जियारत करने के लिए जायरीन पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह दस बजे तक पूरा मेला क्षेत्र जायरीन से भर गया था। दरगाह प्रशासन की ओर से जायरीन के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

दरगाह क्षेत्र में पानी का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया था। दोपहर के समय थोड़ी भीड़ कम हुई लेकिन शाम होते-होते फिर से भीड़ बढ़ गई। दरगाह मोअज्जम अब्दुल सलाम ने बताया कि वैसे तो यह सामान्य जुमेरात है, लेकिन दो दिन बाद रमजान शुरू होने वाले है इसलिए यहां पर भीड़ उमड़ी है। दरगाह प्रबंधक शाफिक अहमद ने बताया कि दरगाह सुपरवाइजरों को सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। उन्हें कई जगह से व्यवस्था दुरुस्त न होने की शिकायत मिली है। जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY