डोईवाला के लालताप्पड़ में एटीएम के पास से बाइक हुई चोरी

0
4

देहरादून,3 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : थाना डोईवाला के अंतर्गत लालतप्पड़ पुलिस चौकी में एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस मामले में पीड़ित व्यक्ति संदीप नेगी है.

संदीप नेगी देहरादून के गठीमयचक, एस0एन0 टैम्पल के निवासी हैं,

संदीप नेगी ने अपनी तहरीर में बताया कि 30 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे वह अपनी ड्यूटी के लिए सोलटेक कंपनी गए थे.

उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल, जिसका नंबर UK07 DP-1768 है,

इस बाइक को उन्होंने HDFC ATM के पास लॉक करके खड़ी की थी.

शाम 6:00 बजे जब संदीप अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस लौटे,

तो उन्हें अपनी मोटरसाइकिल उस स्थान पर नहीं मिली

अपनी मोटरसाइकिल को आसपास ढूंढने के बाद, जब उन्हें उसका कोई पता नहीं चला,

तो उन्होंने पुलिस चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई

अपनी शिकायत में संदीप नेगी ने पुलिस से उनकी मोटरसाइकिल ढूंढने और चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है