भाजपा सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर देश का बांटने का किया काम: अखिलेश

0
163

कानपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार की दोपहर बाबूपुरवा में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर देश का बांटने का काम किया है। भाजपा की सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों बांट रही है और अंग्रेजों के पदचिह्नों पर चलते हुए बांटों और राज करो की नीति अपना रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि छह माह पहले प्रदेश सरकार के तीन सौ विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके तुरंत बाद ही प्रदेश में ऐसी घटना हो गई। अब सभी चुप्पी साध गए हैं और अपना अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कहा, नोटबंदी हो या जीएसटी फिर चाहे टेनरी बंदी, प्रदेश और केंद्र सरकार हर जगह नाकाम साबित हुई है।

गंगा सफाई के नाम केवल हो रहा दिखावा

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अब डिफेंस कॉरीडोर के नाम पर डिफेंस कारोबार को भी चैपट किया जा रहा है। गंगा सफाई प्रकरण में सरकार की चुटकी लेते कहा कि केवल दिखावा हो रहा है। अफसर इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें पता है कि कैसे और कब गंगा साफ दिखानी है। प्रधानमंत्री के जाते ही गंगा नदी फिर गंदी हो गई। हमने गोमती नदी साफ की थी, उसी का मॉडल से गंगा साफ कराएं वरना दिखावा बंद कर दें।

LEAVE A REPLY