दिल्ली एमसीडी चुनाव मे प्रचार के लिए भाजपा ने जारी की पदाधिकारियों की सूची

0
83

देहरादून 23 नवम्बर, भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में उत्तराखंड से विधानसभा एवं वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची जारी की है । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट के निर्देशों के तहत दिल्ली प्रवास करने वालों में विधानसभा स्तर पर 14 व वार्ड स्तर पर कुल 28 लोगों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली भेजा गया है । इस समय दिल्ली एमसीडी चुनाव में पहली बार उत्तराखंड मूल के रिकॉर्ड 10 कार्यकर्ताओं को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में राज्य के प्रवासी मतदाताओं से संपर्क एवं चुनावी कार्यों के समन्वय में सहयोग हेतु प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम भेजी गई है । पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम विधानसभा स्तर पर कार्य करेगी जिनमे प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, श्री कैलाश शर्मा , श्री पुष्कर काला , श्री दीपक मेहरा, श्री विनय रुहेला, श्री राकेश नैनवाल, श्री सौरभ थपलियाल, श्री नवीन ठाकुर , श्री राजेश कुमार, श्री नीरज पांथरी, श्री गणेश ठाकुराठी, श्री राकेश राणा, श्री रविन्द्र कटारिया, श्री प्रकाश हरबोला।

इसी प्रकार प्रदेश महामंत्री श्री खिलेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में 28 पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्तों को वार्ड स्तर पर कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी है । इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा आशा नौटियाल के नेतृत्व में महिला मोर्चा की टीम भी पहले से ही दिल्ली चुनाव में काम में लगी है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट तथा प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय जी ने भी चुनाव में शिरकत करने के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना हुए है । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पहले चरण का दौरा चुनाव प्रचार मे पहले ही शिरकत कर चुके है।

श्री चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनावों में पहली बार रिकॉर्ड 10 उत्तराखंडी मूल के कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है जो आप पार्टी व कांग्रेस के मुकाबले कई गुणा अधिक है ।

LEAVE A REPLY