भाजपा ने रक्षा बंधन से पहले ’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के तोहफे का किया स्वागत 

0
1626

पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने बयान जारी करते हुए इस योजना की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, इससे पहले ही भाजपा सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है । जिसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण और जरूरी प्रशिक्षण दोनों उपलब्ध कराना और लखपति दीदी योजना आदि । जिसका नतीजा यह है कि हमारी बहिनें बड़ी संख्या में विभिन्न लोकल उत्पाद तैयार कर रही हैं । प्रधानमंत्री मोदी स्वयं नीति माणा घाटी की महिलाओं के प्रयासों का जिक्र कर तारीफ कर चुके हैं ।

 

श्रीमती नौटियाल ने कहा, इन उत्पादों को कई बार बाजार की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके हल के लिए यह ऐतिहासिक योजना लेकर आए हैं । उम्मीद है कि विकासखंड स्तर पर स्थानीय उत्पादों को मंच मिलने के बाद उनके विपणन की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी । उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री धामी का यह तोहफा प्रदेश की माताओं बहनों के जीवन में आर्थिक बदलाव का महत्वपूर्ण कारक बनेगा ।

 

LEAVE A REPLY