भाजयुमो ने फूंका पाकिस्तान के पीएम का पुतला

0
265

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पाकिस्तान में सिखों के साथ हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। देहरादून के प्रेमनगर चैक पर एकत्रित हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। भाजयुमो महानगर महामंत्री राजेश रावत ने कहा कि पाकिस्तान में सिखों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। जानबूझकर ननकाना साहिब के गुरुद्वारे में तोडफोड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया किया है।
ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पत्थरबाज कट्टरपंथियों की ओर से किए गए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि ननकाना साहिब पर हमला पूरे सिख समुदाय पर पाकिस्तान की ओर से की गई एक चोट है। उन्होंने कहा कि एक और और जहां हम वसुधैव कुटुंबकम के संदेश के जरिए सारी दुनिया को अपना परिवार मानकर सभी धर्मों के लोगों के साथ प्रेम पूर्वक रहते हैं, वहीं हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सिखों पर अत्याचार किया जा रहा है जो कि बेहद निंदनीय है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

रायवाला में नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी के समर्थन के साथ पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर पथराव के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने छिद्दरवाला में बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध भी जताया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने छिद्दरवाला चैक से चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी, साहबनगर होते हुए रैली निकाली और सीएए एनआरसी के समर्थन में नारे लगाए। वहीं कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग स्थित चैक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही ननकाना साहिब पर हुए पथराव की निंदा की। प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, अमर खत्री, प्रिंस रावत, भगवान सिंह महर, देवेंद्र सिंह, हरदीप सैनी, संदीप नेगी, भीम नेगी आदि रहे।

LEAVE A REPLY