मुख्यमंत्री ने सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को किया सम्मानित

0
139

सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व उनकी टीम को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें व्यक्तिगत श्रेणी में संदीप कुमार प्रभागीय वन अधिकारी वन प्रभाग कोट बंगला उत्तरकाशी, कौस्तुभ चंद्र जोशी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पत्थर खानी पिथौरागढ़, मोनिका डिप्टी कलेक्टर भनोली अल्मोड़ा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं, सामूहिक श्रेणी में सचिव परिवहन शैलेश बगोली व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अध्यक्ष उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण राधिका झा व उनकी टीम को भी पिरूल नीति बनाने व दिशा में काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम को भी मां गंगा की आध्यात्मिकता को कायम रखते हुए इसके इर्द-गिर्द प्रतिदिन आस्था के फल स्वरूप एकत्र होने वाले फूलों का सदुपयोग अगरबत्ती वह इससे अन्य 22 सह उत्पाद, खाद आदि का निर्माण करने की प्रेरणा लघु एवं कुटीर उद्योगों को देकर रोजगार सुलभ करवाने की दिशा में किए गए कार्य के लिए किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके जरिये कर्मचारियों में और बेहतर काम करने की भावना भी विकसित होगी।

LEAVE A REPLY