मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला और ब्लॉक स्तर पर संस्कृत ग्राम विकसित करने के दिए निर्देश

0
361

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला और ब्लॉक स्तर पर संस्कृत ग्राम विकसित करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी अब ‘उत्तरांचल संस्कृत संस्थानम’ से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई संस्कृत अकादमी की बैठक में यह निर्णय हुआ।

उन्होंने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत को बढ़ावा देना जरूरी है। युवाओं को संस्कृत से जोड़ना होगा। लेकिन, इससे पहले हर जिले और उसके बाद ब्लॉक स्तर पर संस्कृत गांव विकसित किए जाएंगे। उन्होंने संस्कृत भाषा को बढ़ावा और शोध कार्यों पर विशेष ध्यान देने पर भी जोर दिया। निर्णय हुआ कि संस्कृत के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों और पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए बजट रखा जाएगा। कुम्भ मेले के दौरान संस्कृत में सम्मेलन, गोष्ठियां, प्रशिक्षण और कार्यशालाएं भी होंगी।

संस्कृत में किया जा रहा स्थानीय लोकगीतों का अनुवाद

उत्तराखंड में मौजूदा समय में चमोली, बागेश्वर और हरिद्वार में एक-एक गांव संस्कृत ग्राम के रूप में स्थापित है। संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि संस्कृत ग्रामों में संस्कृत भाषा के जानकारों को ही नियुक्त किया जाता है। वो स्थानीय लोगों को संस्कृत में बोलचाल के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाता है। स्थानीय लोकगीतों का अनुवाद भी संस्कृत में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद अब हर जिले में एक-एक गांव को चिह्नित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY