देहरादून में चकराता के बिजनाड़ में फटा बादल, एक की मौत, दो लापता

0
177

गुरुवार सुबह देहरादून जनपद के चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने से एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। ग्रामीण उनकी तलाश कर रहे हैं। अतिवृष्टि के कारण बिजनाड़ बादल फट गया। इससे स्थानीय ग्रामीण कालिया, फंकियारु व गुंता नामक तीन ग्रामीण परिवारों की छानी पर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसकी चपेट में आने से एक युवक और दो लड़कियां समेत तीन लोग लापता हो गए। ग्रामीणों ने मलबे से युवक का शब बरामद कर लिया है, जबकि अन्घ्य लोगों की तलाश जा रही है।

ग्रामीणों के पशु और मवेशी भी मलबे के नीचे दबे

इसके अलावा ग्रामीणों के पशु और मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना के तुरंत बाद एसडीएम संगीता कनौजिया के निर्देशन में तहसीलदार पूरण सिंह तोमर के नेतृत्व चकराता से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल सड़क मार्ग से दो किमी दूर है। आसपास के लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए।

LEAVE A REPLY