कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप

0
365

ज्वालापुर में सराय रोड पर बुधवार रात करीब एक बजे कोल्डड्रिंक के गोदाम में आग लग गई। मायापुर फायर स्टेशन की दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी दानीराम ने बताया कि हरिलोक कॉलोनी के बाहर अंकित चैहान का कोल्ड ड्रिंक व चिप्स आदि का गोदाम है। बुधवार की रात गोदाम में आग लग गई। इस सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग बुझाई। अग्निकांड में गोदाम में रखा ज्यादातर सामान जल गया है। कुछ सामान व जनहानि को बचा लिया गया है।

सड़क हादसे में चार घायल

बहादराबाद में सड़क दुर्घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ऋषिपाल पुत्र ज्ञानचंद निवासी जम्मू कश्मीर पत्नी कांता देवी और आरती पुत्री रविंद्र के साथ कलियर आया था। वह गुरुवार को अपने परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान कर आटो से कलियर लौट रहा था।

कलियर मार्ग स्थित गांव बिछपटी के पास खड़ी कार से आटो टकरा गया। चालक सुनील कुमार पुत्र मांगेराम कश्यप निवासी राजा गार्डन कॉलोनी, जगजीतपुर कनखल के अलावा ऋषिपाल उसकी पत्नी कांता देवी व आरती घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को भूमानंद अस्पताल पहुंचाया है। कांता देवी व आरती की हालत नाजुक है।

LEAVE A REPLY