25 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल सिलिंडर 

0
51

नववर्ष के पहले दिन जनता की जेब पर बोझ बढ़ाते हुए तेल कंपनियों ने कामर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी। हालांकिए घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने से इस वर्ग के उपभोक्ताओं को राहत भी है।

उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि कामर्शियल गैस सिलिंडर अब 1812.50 रुपये का मिलेगाए जबकि पहले यह 1787 रुपये का था। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर अभी 1072 रुपये का ही है।

व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

पहली जनवरी से व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार आम जरूरत की सभी वस्तुओं के दाम में लगातार वृद्धि कर रही हैए जिससे आमजन की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। गरीबों को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है।

डालनवाला स्थित एमडीडीए कालोनी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि नए साल पर व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने व्यवसायियों की रसोई पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए और अब महंगाई के चाबुक से लगातार प्रहार कर रही हैं। इस सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार संवेदनहीन है। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशीए पूर्व पार्षद मूर्ति देवीए आनंद त्यागीए पार्षद प्रवेश त्यागीए रईस फातिमाए मुकेश रेगमीए रिपुदमन सिंहए शशि बाला कनौजियाए अनिल उनियालए अजय बेलवालए संगीता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY