भ्रष्टाचार के कारनामें भूल कर उपदेशक बन गयी कांग्रेसः भट्ट

0
74

भाजपा ने भर्तियों के मामले मे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को छदम आडम्बर बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कारनामो को भूलकर उपदेशक बन गयी है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा की नैतिकता की दुहाई देने वाली कांग्रेस की नैतिकता तब कहा गयी,जब उत्तराखंड अराजकता की चपेट मे था और कई विभागो मे घोटालों तथा खुद सीएम के स्टिंग को देश ने देखा। यहां तक की विस मे नियुक्तियों पर हो हल्ला मचाने वाली कांग्रेस को अपने कार्यकाल मे हुए घपले को जायज ठहराते भी लोग देख रहे है। पूर्व सीएम हरदा कैमरे पर उत्तराखंड को लूटने का लाइसेंस देते रंगे हाथ पकड़े गए हों वह अब दूसरों पर रंगे हाथ पकड़े जाने का झूठा आरोप लगा रहे हैं । भट्ट ने आरोप लगाया कि स्वयं सरकार में रहते विधानसभा नियुक्ति में घपले का रिकॉर्ड बनाने वाले कांग्रेसी बड़े गुरुर से उसी विधानसभा के बाहर राजनैतिक ड्रामा कर रहे है ।
श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब जब सीएम पुष्कर धामी ने न्ज्ञैैैब् नियुक्ति प्रकरण पर कड़ी कार्यवाही की तरह विधानसभा वाले मसले पर भी अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पत्र लिखकर जांच करने का अनुरोध किया है तो कांग्रेस अपनी राजनैतिक छीछालेदारी से बचने के लिए आंदोलन का ढोंग कर रहे है । उन्होंने आरोप लगाया, दरअसल पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सटीक और निर्णायक कार्यवाही से जनता में धामी सरकार के प्रति बढ़ा हुआ विश्वास कांग्रेस को हजम नही हो रहा है । उस पर अब उन्हें डर सत्ता रहा है कि विधानसभा नियुक्ति प्रकरण में भी उच्च स्तरीय जांच हुई तो उनके द्वारा कुंजवाल कार्यकाल में भर्ती सभी चहेते बाहर हो जाएंगे और भाजपा की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की साख जन जन में और गहरी हो जाएगी । इसलिए जिन्होंने कभी भी अपने किसी भी कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कि अब वही कांग्रेस आंदोलन का स्वांग रचाकर, जांच के बाद होने वाली फजीहत को कम करने की असफल कोशिश में जुटी है ।
भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने हरदा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आरोप लगाने से पहले धरने पर साथ में ही बैठे अपने प्रदेशाध्यक्ष करण माहरा के बयान को भी गौर से सुनना चाहिए जिसमे उन्होंने सीएम धामी के विधानसभा नियुक्ति में जांच के अनुरोध की प्रशंसा की है ।

LEAVE A REPLY