देश-प्रदेश में अव्यवस्था फैलाने का षड़यंत्र कर रही कांग्रेसः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

0
159

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बंशीधर भगत ने एक बयान में कहा कि एक तरफ पूरे विश्व के साथ ही भारत कोरोना महामारी के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता देश-प्रदेश में दुष्प्रचार और भ्रम पैदा करने की कोशिश में लगे हैं, जिससे अव्यवस्था फैल जाए। कांग्रेस ने पीएम केयर्स फंड या मुख्यमंत्री राहत कोष में चार आने तक नहीं दिए, लेकिन सवाल खूब किए। कांग्रेस कभी मजदूरों को रेल टिकट देने का नाटक करती है, तो कभी बसें भेजने का, लेकिन हर बार उसकी पोल खुल जाती है।

मुन्ना सिंह चैहान ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। कोरोना टेस्ट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट के बैकलॉग को लेकर दिया उनका बयान राजनीतिक सोच का दिवालियापन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोविड-19 से होने वाली मौतों पर कितना मुआवजा दिया जा रहा है, पार्टी यह बताए। भाजपा प्रवक्ता ने चीन और नेपाल को लेकर दिए गए बयान पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह बयान देश के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।

भाजपा कार्यकर्ता दून में कोरोना महामारी से निपटने को सरकार के संकल्प से भी लोगों को रूबरू कराया जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता और संकल्प पत्र वितरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि पत्र में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड और कोरोना से निपटने का संकल्प है। जिसे भाजपा कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A REPLY