कांग्रेस ने जनाक्रोश रैली में भाजपा सरकार को जमकर कोसा

0
272

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस पार्टी की जनाक्रोश रैली में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को जमकर कोसा और डबल इंजन को पूरी तरह फेल बताया। आरोप लगाया कि विकास के नए आयाम गढ़ना तो दूर कांग्रेस की सरकार में शुरू किए गए विकास कार्यों पर भी इस सरकार ने ब्रेक लगा दिया है। सरकार के पास बीमार, जरूरतमंदों के इलाज की मदद के लिए भी धन नहीं है।

चमोली कस्बे से शुरू हुई कांग्रेस कमेटी की जनाक्रोश रैली पुलिस लाइन गोपेश्वर पहुंची। यहां से ढोल दमाऊं के साथ कांग्रेसी प्रदेश सरकार के खिलाफ जुलूस व नारेबाजी करते हुए बस स्टेशन तक पहुंचे। यहां पर आम सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो योजनाएं शुरू की गई थी, मौजूदा भाजपा सरकार ने उन योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया है।

कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में चमोली जिले ने जो भी मांगा, वह उन्होंने दिया। परंतु भाजपा के शासन में चमोली का विकास रुक गया है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा गैरसैंण में बजट सत्र का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। परंतु जब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भरारीसैंण में बजट सत्र का आयोजन किया गया, तब ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि शीतकालीन बजट सत्र भरारीसैंण गैरसैंण में ही आयोजित होगा।

मोदी सरकार का फेल है डबल इंजन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोदी सरकार के डबल इंजन को फेल बताया और कहा कि देहरादून में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने बेरोजगारों को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को फेल बताया। रैली आयोजक व बदरीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि नर्सिंग कालेज, बेस हॉस्पिटल निर्माण को एक कदम आगे न बढ़ाए जाने से चमोली के लोग नाराज हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास के लिए उन्हें एकजुट होकर कांग्रेस के साथ आना चाहिए।

LEAVE A REPLY