कांग्रेस पार्टी ने फिर छेड़ा सीएए और एनआरसी का राग

0
205

कांग्रेस पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एनपीआर को अगले तीन महीने के लिए टाल देना चाहिए।

सरकार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना चाहिए

सलमान खुर्शीद ने कहा कि एनपीआर को टालने के साथ-साथ सरकार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना चाहिए कि कोरोना वायरस के मद्देनजर वे अपने-अपने घरों में चले जाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बड़ी संख्या में कोरोना वायरस लोगों को अपनी गिरफ्त में ले सकता है।

बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर देश की राजधानी के शाहीन बाग समेत कई जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा। ऐसी जगह जहां काफी लोग एकसाथ जुट रहे हैं, वहां कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। हालांकि, बार-बार समझाए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को सरकार की बात मानते हुए अब अपने घरों में लौट जाना चाहिए।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां सीएए और एनआरसी का लगातार विरोध कर रही हैं। संसद में भी ये मामला विपक्षी पार्टियों ने उठाया था। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजन कांग्रेस को राजनीति छोड़ जनता की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए।

LEAVE A REPLY