दिल्ली में नहीं होगा कांग्रेस से गठबंधन, ‘आप’ ने की छह प्रत्याशियों की घोषणा

0
179

लोकसभा चुनाव के जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव तैयारी में जुट गई हैं। इस कड़ी में दिल्ली में पिछले चार साल से सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इससे कांग्रेस-आप के बीच दिल्ली में गठबंधन पर भी विराम लग गया है।

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह के लिए प्रत्याशियों की अनौपचारिक तौर पर घोषणा कर दी है। ‘आप’ ने इसे लेकर पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता बुलाई है। पार्टी के अनुसार उत्तरी पूर्वी लोकसभा सीट के लिए दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली सीट के लिए आतिशी, नई दिल्ली सीट के लिए बृजेश गोयल, दक्षिणी दिल्ली सीट के लिए राघव चड्ढा, चांदनी चैक सीट के लिए पंकज गुप्ता, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए गुगन सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।

‘आप’ से गठबंधन के समर्थन में नहीं कांग्रेस

वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नही हुई है। ‘आप’ के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा। शुक्रवार को जिस तरह कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बयान दिया है कि वह ‘आप’ से गठबंधन के समर्थन में नही हैं। इसके बाद ‘आप’ ने भी कांग्रेस से गठबंधन न करने का फैसला ले लिया है, क्योंकि चुनाव के लिए अब समय बहुत कम है। बता दें कि शीला दीक्षित पहले ही कह चुकी थीं कि वह दिल्ली में गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।

इन-इन सीट पर हैं ये प्रत्याशी

चांदनी चैक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता
उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय
पूर्वी दिल्ली से आतिशी
दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा
उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह
नई दिल्ली से बृजेश गोयल

गौरतलब है कि शनिवार को ‘आप’ ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से किसी के नाम की घोषणा नहीं की है। पार्टी नेता गोपाल राय ने शनिवार दोपहर पत्रकार वार्ता के बाद कहा कि अभी इस सीट पर चर्चा की जा रही है और जल्द ही इस सीट से उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY