शारदीय कांवड़ यात्रा में उमड़ी डाक कांवड़ियों की भीड़

0
652

शनिवार को हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ियों की भीड़ भी बढ़ने लगी। 20 हजार से अधिक कांवड़िए शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उधर डाक कांवड़ियों के आने के बाद पुलिस ने अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। आगामी दो-तीन दिनों में ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जाएगा, जबकि कांवड़ियों के हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे से आने वाले वाहनों को श्यामपुर 4.2 के पास रोका जा रहा है। हरिद्वार श्यामपुर हाईवे की भी रफ्तार धीमी होनी शुरू हो गई है।

कांवड़ियों की तादात लगातार बढ़ रही है। रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िये तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं। शनिवार को हरकी पैड़ी से काफी संख्या में कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए।

गड्ढे के चलते कांवड़ियों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

हरकी पैड़ी पर जल भरने के लिए जमा कांवड़ियों की भीड़-क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें शिव भक्तों को कष्ट दे रहीं हैं। हरकी पैड़ी मार्ग हुए गड्ढे के चलते कांवड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कांवड़ियों ने शनिवार को जमकर सेल्फी ली। अलग-अलग लोकेशन पर जमकर सेल्फी ली। खड़खड़ी से भीमगोड़ा मार्ग पर एक ओर सड़क खोदी हुई है। कांवड़ियों ने सड़क किनारे पार्किंग बना दी है। पुलिस भी मौन होकर बैठ गई है और हर घंटे खड़खड़ी में जाम की स्थिति बन रही है।

LEAVE A REPLY