गहरी खाई में गिरी कार, 5 की मौत

0
560

रविवार देर शाम लगभग 7:00 बजे जोशीमठ से करीब 60 किलोमीटर आगे मलारी में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार इसमें 5 लोग सवार थे जिनकी मृत्यु हो गई है। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण प्रशासन को इस दुर्घटना की खबर स्थानीय लोगों के माध्यम से सोमवार की सुबह प्राप्त हुई जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी ,पुलिस दल एसडीआरएफ एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना हुआ।

क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर लौट रहे थे युवक

मलारी काली मंदिर के पास एक तीव्र मोड़ पर दुर्घटना घटी है। सूत्रों के अनुसार क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेकर लौट रहे यह युवक जिस ऑल्टो कार में सवार थे वह कार मलारी के काली मंदिर के निकट एक अंधे मोड़ में लगभग 200 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार मृतकों में चार कोषा गांव के और एक नीति गांव का रहने वाला है।

एसडीएम जोशीमठ वैभव गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू दल ने भारी मशक्कत के बाद चार शवों निकाल लिया है। जबकि पांचवा शव गहरी खाई में है जहां तक रेस्क्यू टीम को पहुंचने में भारी दिक्कत आ रही है और संभवत देर शाम तक वह शव भी निकाल दिया जाएगा। एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि जो शव गहरी खाई में है उसका नाम राखी बताया जा रहा है लेकिन असली नाम क्या है वो शव प्राप्ती के बाद उस की पहचान होने के बाद ही पता चल पाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीति निवासी देवेंद्र खाती और कोषा निवासी उनके साले कुशाल रावत उर्फ कुस्सू की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY