देहरादून में जाखन से लापता एक बुजुर्ग की तीन युवकों ने हत्या कर दी। बाद में उनका शव गैंडीखाता के जंगलों से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपित बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती है। तीनों आरोपित बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि उन्होंने पैसों के लालच में बुजुर्ग की हत्या की और शव को जंगल में ही छोड़ दिया था। जबकि उनके पैसे, कार, एटीएम कार्ड आदि सामान लेकर फरार हो गए थे।
डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपितों की पहचान नरपाल, सरोजबाला, दोनों निवासी ग्राम छितावर जिला बिजनौर हाल निवासी जाखन, प्रेमपाल निवासी ग्राम छितावर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राजपुर थाने में बीती आठ फरवरी को दून विहार जाखन की रहने वाली सीमा चैहान ने अपने पति आनंद प्रकाश चैहान के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला ने बताया था कि आनंद प्रकाश (नगर निगम दिल्ली से सेवानिवृत्त) बीते पांच फरवरी को सुबह साढ़े आठ बजे घर से जखोली सोनीपत, हरियाणा के लिए अपनी कार से निकले थे, जहां उनकी प्रापर्टी है। अब उनका पता नहीं लग रहा है।
आनंद प्रकाश द्वारा अंतिम बार एक ही नंबर से कई बार बात होने की बात सामने आई। उक्त नंबर के संबंध में जानकारी जुटाई तो नंबर नरपाल नामक व्यक्ति का निकला। पुलिस जांच में पता चला कि नरपाल जाखन में गार्ड का काम करता है और अपने गांव की एक महिला सरोजबाला जो उसके दूर के रिश्ते में साली लगती है, के साथ जाखन में पेट्रोल पंप के पास किराये के मकान में रहता है।
नरपाल की तलाश की गई तो जानकारी मिली कि वह बीमार है और नौ फरवरी से बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। नरपाल से पूछताछ करने टीम बिजनौर गई तो वहां डाक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर बताते हुए बात कराने से इन्कार कर दिया।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने खोला हत्या का राज
बिजनौर में डॉक्टरों के पूछताछ करने से मना करने पर पुलिस टीम लौट आई। यहां जांच में सर्विलांस के माध्यम से गुमशुदा आनंद प्रकाश के मोबाइल में एक अन्य नंबर के एक्टिवेट होने की जानकारी मिली, यह नंबर प्रेमपाल के नाम पर था। जांच में पता चला कि प्रेमपाल व नरपाल दोनों भाई हैं।
पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाई और प्रेमपाल व सरोजबाला को पूछताछ के लिए बुलाया। 28 फरवरी को दोनों अपने वकील के साथ जाखन पुलिस चैकी पहुंचे। हालांकि, यहां पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने हत्या का राज खोल दिया।