कर्ज में डूबे ठेकेदार ने जहर खाकर खुदकुशी का किया प्रयास

0
171

मंगलवार दोपहर कर्ज में डूबे काठगोदाम निवासी ठेकेदार ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करते जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। ठेकेदार को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। ठेकेदार के परिवार का कहना है कि उसके दोस्त ने घर बनवाने के बावजूद करीब 18 लाख रुपये की उधारी नहीं चुकाई, जिसके चलते बकायेदार आए दिन घर आकर ठेकेदार से पैसे वापस मांग रहे थे।

पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद अब तक पुलिस के संज्ञान में नहीं आ सका है। मामले के अनुसार काठगोदाम में बद्री पुरा निवासी ठेकेदार अफसर हुसैन (38) और उसका दोस्त काठगोदाम में पार्टनशिप में होमस्टे चलाते हैं। लॉकडाउन से कुछ समय पहले अफसर ने दोस्त का घर बनाने का ठेका लिया था। घर का लिंटर पड़ने के बाद दोनों पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया।

17-18 लाख रुपये हैं बाकी

अफसर का आरोप है कि दोस्त पर उसका लगभग 17-18 लाख रुपये बाकी है। मगर बार-बार कहने के बावजूद वह हिसाब नहीं कर रहे हैं। भाई अमजद के अनुसार मंगलवार को अफसर दोस्त के घर पैसे लेने गया था। वहां देखा तो किसी दूसरे ठेकेदार के मजदूर घर का काम कर रहे थे। इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। अफसर दोस्त पर अपने करीब 17-18 लाख रुपये बाकी बता रहा था, वहीं दोस्त सिर्फ ढाई-तीन लाख रुपए बचे होने की बात कह रहा। घर का निर्माण भी दूसरे ठेकेदार के जरिए होते हुए देखकर अफसर ने उनके घर ही जहर निगल लिया।

खुद को सोशल मीडिया में लाइव कर पूरी कहानी बयां कर दी। घर की छत पर लाइव किए गए वीडियो के खत्म होते ही अफसर छत पर अचेत होकर लुढ़क जाता है। यह देखकर उसे समझाने की कोशिश कर रहे लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं और आनन-फानन में उसे बेस अस्पताल ले जाया जाता। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY