उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद

0
75

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 14 फरवरी को पूरी हो गई है। इसी के साथ 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। इनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप के 70-70 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। इन सबके बीच हम आपको टाप-16 सीटों के बारे में बताते हैं जहां 70 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है३

देहरादून की दस सीटों में से दो सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे ज्यादा 81.25 फीसद मतदान हरिद्वार जिले की हरिद्वार ग्रामीण सीट पर देखने को मिला है। इसके बाद लक्सर सीट पर 79.01 फीसद मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले की 11 सीटों में से आठ सीटों पर मतदान 70 फीसद या उससे ज्यादा हुआ। देहरादून की दस सीटों में से दो सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई। वहीं, ऊधमसिंह नगर की नौ सीटों में से छह सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा मत पड़े। इसके अलावा नैनीताल की छह सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY