मिलावटी कुटटू आटे से बीमारी मामले में देहरादून पुलिस ने किये 3 गिरफ्तार,30 वांटेड

0
1

देहरादून,31 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून जिले में मिलावटी कुट्टू का आटा Adulterated Buckwheat Flour खाने से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की घटना सामने आई है.

बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,

जहां उनका इलाज चल रहा है.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना.

उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच और छापेमारी

प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़ितों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था.

जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सम्बन्धित दुकान स्वामियों सहित कुटटू का आटे के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी.

जिसके अनुसार दूकान स्वामियों द्वारा सहारनपुर से उक्त कुटटू के आने

तथा उक्त आटे के सहारनपुर, उत्तरप्रदेश में विकास गोयल की चक्की में पीसे जाने की जानकारी दी गई,

Dehradun Police arrested 3 persons in adulterated buckwheat flour case

कौन है आरोपी मुख्य सप्लायर

पुलिस की प्रारंभिक जांच में उक्त आटे का देहरादून में मुख्य सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडिंग, संगम विहार भोजावाला रोड, निकट आर्मी कैन्टीन विकासनगर बताया गया है.

पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की, जिसमें मिलावटी आटे के पैकेट बरामद हुए.

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लक्ष्मी ट्रेडिंग के मालिक के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी

उनके द्वारा अपमिश्रित आटे को जिन दुकानों में विक्रय किया गया था,

उन सभी दुकानों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई,

पुलिस ने 30 दुकानों को किया चिन्हित 

पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुटटू के आटे की सप्लाई की गई 30 दुकानों को चिन्हित किया गया

इन दुकानों से अपमिश्रित कुटटू के आटे को जब्त किया गया,

उसकी बिक्री को रोका गया

तथा जब्त किये गये अपमिश्रित आटे को नष्ट करने की कार्यवाही की गयी ।

इसके साथ ही लक्ष्मी ट्रैडिंग के मेहुवाला स्थित मुख्य गोदाम को खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर सीज किया गया

दुकान स्वामी के परिजन भी बीमार

पुलिस टीम द्वारा दुकान स्वामियों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त आटे के अपमिश्रित होने की जानकारी न होना बताया गया है

उनमें से कुछ विक्रेताओं के परिजनों का भी उक्त आटे के सेवन के बाद स्वास्थ खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

कहां से आया साबुत कुट्टू

जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मैसर्स श्री गोविन्द सहाय शंकर लाल के मालिक दीपक मित्तल तथा नलनीश मित्तल द्वारा उक्त कुटटू को शीशपाल चौहान को साबूत बेचा गया था,

जिसके द्वारा उक्त कुटटू के आटे को सहारनपुर निवासी विकास गोयल की चक्की में पीसवाकर देहरादून लाया गया था

तथा अन्य दुकानदारों को विक्रय किया गया था।

जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया,

जिनसे बाद पूछताछ पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

जिनकी पहचान शीशपाल चौहान (लक्ष्मी ट्रेडिंग, विकासनगर), दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल (सहारनपुर) के रूप में हुई है

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 274, 318(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सहारनपुर से मिलावटी कुट्टू का आटा लाकर देहरादून में बेचा था

उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- शिशुपाल सिंह चौहान, पुत्र शोभाराम चौहान, निवासी 47 लेन न0-1, संगम विहार विकासनगर,
2- दीपक मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र मित्तल, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
3- नलनीश मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर,उत्तरप्रदेश।

वांछित अभियुक्त

1- विकास गोयल, निवासी जामा मस्जिद के पास, कोतवाली शहर सहारनपुर(चक्की मालिक)

अपमिश्रित कुटटू का आटे का विक्रय करने वाली दुकानों का विवरण:-
1- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
2- अग्रवाल ट्रेडर्स स्टोर दीपनगर
3- महालक्ष्मी ट्रेडर्स मोथरोवाला नेहरू कॉलोनी
4- कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट झंडा बाजार
5- कनिष्क स्टोर चंद्रबनी, पटेलनगर,
6- सुमित स्टोर बंजारावाला, पटेलनगर
7- अंबे एंटरप्राइजेज मियांवाला फ्लावर के पास, नेहरूकालोनी,
8- भगवती ट्रेडर्स मियांवाला
9- नेगी स्टोर राजीव नगर रिस्पना, नेहरूकालोनी,
10- ज्ञानचंद स्टोर ओल्ड राजपुर
11- द्वारिका स्टोर, पटेलनगर
12- सिंघल स्टोर, नालापानी
13-राणा स्टोर विकासनगर
14- संजय स्टोर करनपुर डालनवाला
15- शर्मा स्टोर रायपुर
16- गौरव परचूनवाला डोईवाला
17- अंजू डेरी राशन की दुकान, विधानसभा के पास, नेहरू कॉलोनी
18- परचून की दुकान निकट पंचायती मंदिर लोअर राजीव नगर, नेहरू कॉलोनी
19- सुमित दुर्गा मंदिर के पास, बंजारावाला
20- मेहता स्टोर भाववाला सेलाकुई
21- लखमा स्टोर मेंहूंवाला माफी पटेलनगर
22- अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला,
23- गोयल स्टोर दीपनगर नेहरू कॉलोनी
24- गुलशन जनरल एवं पूजा स्टोर प्रेम नगर
25-एम0जे0 प्रोविजन स्टोर चंद्रबनी रोड पटेल नगर
26- मित्तल ट्रेडर्स, खलंगा चौक रायपुर
27- नौटियाल की परचून की दुकान, मानसी पुलिया के पास रायपुर
28- सुनील तोमर की दुकान चक्सा नगर नेहरू कॉलोनी
29- केक अग्रवाल की दुकान दीपनगर नेहरू कॉलोनी
30- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर