देहरादून,16 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आज एक आदेश जारी करते हुए पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरि ओम चौहान का स्थानांतरण कर दिया है।
उन्हें जनहित और प्रशासनिक आधार पर कोतवाली पटेल नगर से पुलिस कार्यालय संबद्ध किया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोप के बाद कार्रवाई
गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही सतर्कता अधिष्ठान ने आईएसबीटी चौकी के प्रभारी देवेश खुगशाल को ₹1,00,000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इस घटना के बाद एसएसपी देहरादून ने पटेल नगर कोतवाली का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईएसबीटी चौकी से जुड़े 11 पुलिस कर्मियों का भी पूर्व में स्थानांतरण कर दिया था।
प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण
आज जारी आदेश में एसएसपी देहरादून ने पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरि ओम चौहान को पटेल नगर से हटाकर पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया है।
हालांकि, आदेश में इस स्थानांतरण का स्पष्ट कारण जनहित और प्रशासनिक आधार बताया गया है,
लेकिन इसे हाल ही में हुए भ्रष्टाचार के मामले और एसएसपी के निरीक्षण से जोड़कर देखा जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इस कदम को पुलिस विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
फिलहाल, पटेल नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक की नियुक्ति संबंधी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।