कश्मीर के अंनतनाग से गायब उत्तराखंड के जवान को वापिस लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
167

11वी गढ़वाल राइफल्स के देहरादून निवासी जवान राजेन्द्र सिंह नेगी कश्मीर के गुलमर्ग के अंनतनाग में बर्फ से फिसल कर पाकिस्तान सीमा पर लापता है जवान को तत्काल बरामद करने की मांग को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर तत्काल ठोस कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन में साहू ने कहा 11वी गढ़वाल राइफल्स के हवलदार राजेन्द्र नेगी जम्मू गुलमर्ग इलाके में तैनात थे जोकि 8 जनवरी 2020 को ज्ञात जानकारी के अनुसार बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा के पार चले गये है जहाँ पाकिस्तान सेना ने उन्हें आपने कब्जे में ले लिया है। थल सेना व वायु सेना के द्वारा उन्हें खोजने के लिये उच्चस्तरी अभियान चलाना चाहिये ताकि उत्तराखंड के जवान को सकुशल वापस लाया जा सके।

कमांडर अभिनंदन की तरह जवान राजेन्द्र सिंह नेगी को हिंदुस्तान लाया जाये वापस

पूर्व पार्षद राजेन्द्र विष्ट सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार युवा नेता कैलाश कोहली व विक्रम रन्धवा ने कहा 10 दिनों बाद जवान नेगी जी का सुराग न मिलने से परिवार समेत पूरे उत्तराखण्ड वासियों सब्र जवाब देने लगा है। कमांडर अभिनंदन की तरह जवान नेगी को हिंदुस्तान वापस लाया जाये। व सभी जवानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार करें। ज्ञापन की प्रतिलिपि महामहिम राष्ट्रपति महोदय गृह मन्त्री विदेश मन्त्री रक्षा मंत्री भारत के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार भी भेजी गई है।

LEAVE A REPLY