जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ़ के विण में स्थित एसजेडी बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित “स्वर्गीय श्री हर सिंह मेहर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023” का उद्घाटन फीता काटकर किया। जिलाधिकारी ने बैडमिंटन भी खेला तथा बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित रहने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने आयोजकों को टूर्नामेंट के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने छात्र बैडमिंटन खिलाड़ियों से कहा कि यह टूर्नामेंट उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा अवसर है! अच्छे से खेले तथा अपनी खेल प्रतिभा को विकसित करें।
बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पिथौरागढ़ द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आयोजक सचिव कुलदीप सिंह मेहर ने बताया कि इस दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर 11,13, 15, 17, 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ओपन वर्ग की सिंगल एवं डबल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र- छात्रा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गिरीश जोशी, बैडमिंटन एसोसिएशन पिथौरागढ़ के कोषाध्यक्ष शंकर सिंह खर्कवाल, राकेश देवलाल, कोच भूपेश बिष्ट व धर्मेश डसीला एवं खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित थे।