देहरादून,5 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पुलिस ने वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई चार दोपहिया वाहनें बरामद हुई हैं.
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त जल्दी पैसा कमाने के लालच में रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
और चोरी किए गए वाहनों को हरिद्वार व अन्य स्थानों पर कबाड़ियों को बेचने की फिराक में था.
डोईवाला कोतवाली में दर्ज मामले:
डोईवाला कोतवाली में वाहन चोरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे:
पहला मामला
30 अप्रैल 2025:
खदरी श्यामपुर फाटक, ऋषिकेश निवासी श्री सुरेश कुमार की मोटरसाइकिल (संख्या UP20AW-6002) गुडविल कंपनी लालतप्पड़ के बाहर से चोरी हो गई थी।
इस संबंध में मु0अ0सं0 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया था।
दूसरा मामला :
02 मई 2025:
गढ़ी मयचक एसएन टैम्पल, ऋषिकेश निवासी श्री संदीप नेगी की मोटरसाइकिल (संख्या UK07DP-1768 सुपर स्पलेंडर) लालतप्पड़ के पास से चोरी हो गई थी।
इस संबंध में मु0अ0सं0 120/2025 धारा 303(3) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया था।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी:
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना डोईवाला में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
और वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुके अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटाकर उनका सत्यापन किया।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान,
चौकी लालतप्पड़ पुलिस ने 04 मई 2025 को घटना में शामिल अभियुक्त राजेश कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल (संख्या UP20AW-6002 सुपर स्पलेंडर) के साथ गिरफ्तार किया।
बरामदगी और पूछताछ:
अभियुक्त से पूछताछ में उसने अलग-अलग स्थानों से दो अन्य मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी चोरी कर बाल कुआंरी के जंगल में छुपाना बताया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर बाल कुआंरी के जंगल से इन वाहनों को बरामद किया।
बरामद वाहनों में से एक मोटरसाइकिल डोईवाला थाने में दर्ज मु0अ0सं0 120/2025 से संबंधित पाई गई।
अन्य दो वाहनों के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त राजेश कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है
और वर्तमान में हरिद्वार में किराए पर रहता है।
उसने बताया कि बेरोजगारी और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने इन वाहनों को चोरी किया था।
अभियुक्त को लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों की जानकारी थी,
इसलिए उसने वहां से वाहन चोरी करने की योजना बनाई थी।
वह इन चोरी किए गए वाहनों को हरिद्वार और ज्वालापुर में कबाड़ियों को बेचने की फिराक में था
और उसने चोरी के वाहनों को बाल कुंवारी के जंगल में छुपाया था,
जिनकी नंबर प्लेटें उसने पहले ही निकालकर फेंक दी थीं।
अभियुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल बेचने के लिए रुड़की और हरिद्वार भी गया था,
लेकिन बिक्री न होने पर वह उसे वापस जंगल में छुपाने जा रहा था,
तभी पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
राजेश कुमार पुत्र मामचन्द, उम्र 41 वर्ष, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी हरिद्वार।
आपराधिक इतिहास:
मु0अ0स0- 116/2025 धारा 303(1)/317(2) BNS
मु0अ0स0- 120/2025 धारा 303(1)/317(2) BNS
बरामदगी का विवरण:
मोटरसाइकिल स्पलेंडर (काला रंग), संख्या UP20AW-6002 (संबंधित मु0अ0सं0-116/25, थाना डोईवाला)
मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर (काला रंग), संख्या UK07DP-1768 (संबंधित मु0अ0सं0-120/25, थाना डोईवाला)
मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स (काला रंग), बिना नंबर की
स्कूटी एक्टिवा (सफेद रंग), बिना नंबर की
पुलिस टीम:
उ0नि0 जयवीर सिंह,
अ0उ0नि0 मनोज कुमार,
हे0का0 प्रवीण सिन्धु,
कानि0 सचिन सैनी,
कानि0 कुलदीप कुमार,
कानि0 सलेकचन्द