देहरादून,14 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : गन्ना किसानों के लिए एक अहम खबर है।
डोईवाला चीनी मिल सामान्य सफाई कार्यों के चलते दो दिनों के लिए बंद रहेगी।
डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक ने एक आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है।
कब-कब बंद रहेगी मिल:
आदेश के अनुसार, डोईवाला चीनी मिल की दूसरी सामान्य सफाई 16 फरवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को की जाएगी।
इस दौरान मिल पूरी तरह से बंद रहेगी।
गन्ना तौल कब तक:
मिल गेट पर गन्ने की पर्ची और ट्राली का तौल कार्य 15 फरवरी 2025 की रात 10 बजे तक ही किया जाएगा। इसके बाद तौल कार्य नहीं होगा।
कब शुरू होगा तौल कार्य:
सफाई कार्य पूरा होने के बाद मिल गेट पर 18 फरवरी 2025 को तौल कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।
किसानों से अनुरोध:
अधिशासी निदेशक ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे मिल गेट पर तौल कार्य प्रारंभ होने की सूचना मिलने के बाद ही गन्ना लेकर आएं।
इससे उन्हें असुविधा नहीं होगी।
यह खबर डोईवाला क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए महत्वपूर्ण है,
क्योंकि उन्हें गन्ना लेकर आने से पहले मिल के खुलने का समय जान लेना आवश्यक है।