देहरादून,5 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड ने पेराई सत्र 2024-25 के लिए किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के तहत 974.56 लाख रुपये की सातवीं किस्त जारी की है.
विभिन्न समितियों को भुगतान
- सहकारी गन्ना विकास समिति, डोईवाला: 406.58 लाख रुपये
- देहरादून समिति: 221.71 लाख रुपये
- ज्वालापुर समिति: 109.78 लाख रुपये
- रुड़की समिति: 195.47 लाख रुपये
- पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति, पांवटा: 21.28 लाख रुपये
- शाकुंभरी शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति, पांवटा: 4.87 लाख रुपये
- लक्सर समिति: 14.87 लाख रुपये
कुल भुगतान
इस सातवीं किस्त के साथ, मिल ने पेराई सत्र 2024-25 के लिए अब तक कुल 57 करोड़ 09 लाख रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है.
पिछले पेराई सत्र में इसी अवधि तक 45 करोड़ 48 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।
पेराई सत्र का समापन
पेराई सत्र 2024-25 का समापन हो चुका है.
इस सत्र में कुल 27,96,415 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई, जो पिछले सत्र से 5,60,923 क्विंटल अधिक है।
डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि मिल ने किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.
उन्होंने इस सफलता के लिए किसानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किस्त जारी होने पर खुशी व्यक्त की है और राज्य सरकार व मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया है।