रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का आठवां दिन है। रूस की ओर से अभी भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पास कर रूसी सेना को यूक्रेन से बाहर जाने के लिए कहा है। इसके अलावा यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुए यूक्रेन को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा है। जेलेंस्की ने कहा कि मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से ढंकना नहीं चाहता।
यूक्रेन के तेल डिपो पर रूस ने किया मिसाइल से हमला
रूस ने यू्क्रेन को अब आर्थिक रूप से तबाह करना शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के ब्ीमतदपीपअ तेल डिपो पर मिसाइल से हमला बोल दिया है। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने रूस के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। इसके तहत शीतकालीन पैरालिंपिक से रूसी और बेलारूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यूक्रेन को 2,700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा जर्मनी
रूस द्वारा आक्रामक हमले के बीच यूक्रेन को जर्मनी का साथ मिला है। दरअसल, जर्मनी यूक्रेन को 2700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा। नेक्स्ट न्यूज के मुताबिक खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है। वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।