शराब के नशे में धुत रोडवेज परिचालक को किया बर्खास्त, यात्रियों को ले गया था बेटिकट

0
91

मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने दून से देवलकोट जा रही रोडवेज बस में शराब के नशे में धुत होने और बेटिकट यात्री ले जाने के मामले में गिरफ्तार परिचालक दिनेश प्रसाद को बर्खास्त कर दिया। आरोपित परिचालक को रोडवेज की चेकिंग टीम ने गुरुवार को भानियावाला में पकड़ा था और डोईवाला पुलिस के हवाले कर दिया था।

बस में सात यात्री थे बेटिकट

मामला गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे पकड़ में आया था। रोजाना की तरह देहरादून से पर्वतीय डिपो की साधारण बस सुबह छह बजे देवलकोट के लिए निकली। बस में 14 यात्री सवार थे। रोडवेज की प्रवर्तन टीम को इस बस में लगातार बेटिकट यात्री ले जाने की शिकायत मिल रही थी। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता के आदेश पर चेकिंग टीम ने भानियावाला में इस बस को चेक किया तो बस में सात यात्री बेटिकट थे।

इसके अलावा विशेष श्रेणी परिचालक दिनेश प्रसाद शराब के नशे में बुरी तरह धुत था। डोईवाला थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि, बस को वापस दून लाकर यात्रियों को किराया रिफंड किया गया था। इस मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन टीम और पुलिस की रिपोर्ट मिलने पर मंडल प्रबंधक ने परिचालक को बर्खास्त कर दिया।

वहीं, मंडल प्रबंधक की ओर से पर्वतीय डिपो की शुक्रवार को समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि कुछ परिचालक लंबे समय से केंद्र प्रभारी या समयपाल पर दबाव बनाकर एक ही मार्ग पर ड्यूटी दे रहे। इन परिचालकों का लोड फैक्टर बेहद कम है, इसके बावजूद इन्हें मार्ग से हटाया नहीं गया। इनके स्थान पर जब कभी दूसरे परिचालक को इनके मार्ग पर भेजा गया तो लोड फैक्टर भी अधिक आया और बस घाटे में भी नहीं रही।

LEAVE A REPLY