पिथौरागढ़ में भारी बारिश के कारण एक पुराना मकान जमीदोज, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

0
204

गुरूवार को पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालय के बिण ब्लॉक के मटियानी चैसर में भारी बारिश के कारण खतरे की जद में आए एक पुराना मकान जमीदोज हो गया । इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं।

बीती रात तीन बजे अचानक भरभराकर गिरा पूरा मकान

बिण ब्लॉक के मटियानी चैसर खुशाल नाथ पुत्र गोविंद नाथ का पुराना मकान था। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण मकान खतरे की जद में आ गया था। मकान में रहने वाले परिवार के चार सदस्य खुशाल नाथ, उसकी पत्नी, चार साल का बेटा और दो साल की बेटी रहते थे। बीती रात तीन बजे अचानक पूरा मकान भरभराकर गिर गया। ध्वस्त हुए मकान का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने मलबा हटाकर लोगों को बचाने की कोशिश की।

इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी। मलबे में दबे परिवार के चारों लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने खुशाल नाथ 27 वर्ष, धनंजय चार वर्ष, निकिता 2 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। निधि पत्नी खुशाल नाथ की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर एसडीएम तुषार सैनी, पुलिस सीओ राजन रौतेला पहुंचे चुके हैं।

LEAVE A REPLY