बीजापुर राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आइसोलेट रहते हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए उत्तराखंड में पूर्व चेतावनी प्रणाली संयंत्र स्थापित किए जाने चाहिए। प्राकृतिक आपदाओं पर रोकथाम के लिए केंद्र के सहयोग से चल रही योजनाओं को समय से पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री कोरोना पाजिटिव आने के बाद भी लगातार वर्चुअली कामकाज निपटा रहे हैं। उनका कहना है कि संक्रमण की स्थिति में एहतियात बरतना जरूरी है लेकिन संभव हो तो आइसोलेशन में रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करना चाहिए। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मौसम पूर्व चेतावनी संबंधित परियोजनाओं को यथासमय पर पूरा किया जाए ताकि जनता को इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके।
आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग समय रहते जन समुदाय को चेतावनी प्रदान करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इस कड़ी में मुक्तेश्वर में डाप्लर राडार संचालित हो चुका है तथा सुरकंडा (मसूरी) और लैंसडौन (पौड़ी गढ़वाल) में भी शीघ्र इसे स्थापित कर संचालित कर दिया जाएगा।
राज्य के संवेदनशील इलाकों में लगाए गए 176 अर्ली वार्निंग वेदर स्टेशन
सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन एवं मौसम विभाग, उत्तराखंड द्वारा राज्य के संवेदनशील इलाकों में 176 अर्ली वार्निंग वेदर स्टेशन लगाए गए हैं। इनसे मिलने वाली मौसम पूर्व सूचनाओं से आपदा की स्थिति में त्वरित राहत कार्यों को करने में मदद मिलेगी। बैठक में सदस्य सचिव उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि, अपर सचिव वन एवं पर्यावरण नेहा वर्मा, समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।