डोईवाला के जौलीग्रांट में प्रवेशोत्सव की धूम, नए छात्रों का भव्य स्वागत

0
2

देहरादून,21 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौलीग्रांट-2, विकासखंड डोईवाला में आज प्रवेशोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार पुंडीर और अध्यक्षता भारती ने की.

पार्षद राकेश डोभाल, पार्षद प्रतिनिधि विनीत मनवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया.

दीप प्रज्वलन एवं स्वागत

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार पुंडीर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय में आठ नए विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया,

जिनका विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया.

प्रधानाध्यापिका का वक्तव्य

प्रधानाध्यापिका रीता रानी ने बताया कि यदि कक्षा एक में प्रवेश के लिए 6 वर्ष की आयु पूर्ण होने की अनिवार्यता में संशोधन किया जाता है,

तो वर्तमान में 10 से 15 और विद्यार्थी कक्षा एक में प्रवेश लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने इस नियम में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके.

प्रतिभा सम्मान एवं बैग वितरण

प्रवेशोत्सव के अवसर पर विद्यालय में सुलेख, खेलकूद और ड्राइंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था.

इन प्रतियोगिताओं के सफल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया.

इसके अतिरिक्त, विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी वितरित किए गए, जिससे उनके पठन-पाठन में सुविधा हो सके.

अतिथियों का संबोधन

इस अवसर पर पत्रकार चंद्र मोहन कोठियाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बच्चों को लगन से पढ़ाई करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम में चंपा कृषाली (सहायक अध्यापक), रेनू पाल, रेनू शर्मा, संजय कुमार, रीना, अफसाना, दिलशाद, मीना देवी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ती), सहायिका सिकंदर और अन्य शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे,

जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.