संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप, पति फरार

0
194

सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में एक विवाहिता का बीती देर रात संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी है। संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय महिला का शव बंद कमरे में मिला। आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी।

पुलिस ने मामले में आत्महत्या की जताई आशंका

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले में आत्महत्या की आशंका जता रही है। लेकिन घटना के बाद से महिला का पति फरार है। सीओ संजय विश्नोई ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर सिडकुल थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। मृतक महिला का नाम कोमल है। पति का नाम दीपक है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY