देहरादून,26 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में 24-25 मार्च की रात को हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना का देहरादून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
खुलेआम फायरिंग की घटना
पुलिस के अनुसार, मानस यादव नाम के एक छात्र ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
कि देर रात कुछ युवकों ने उनके फ्लैट पर फायरिंग की और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया
शिकायत के अनुसार, हमलावर गाड़ियों में आए थे
और उन्होंने मानस और उनके दोस्तों को जान से मारने की धमकी भी दी थी
पुलिस एक्शन
घटना की गंभीरता को देखते हुए, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस ने 26 मार्च की देर रात दो आरोपियों, मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित और हरिवंश मगलूरिया को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस पूछताछ में खुलासा: अपराध की पूरी कहानी
हरिवंश मगलूरिया का विस्तृत बयान
व्यक्तिगत पृष्ठभूमि
हरिवंश मगलूरिया ने पुलिस को बताया कि
वह मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले का रहने वाला है
वर्तमान में वह यूपीईएस कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है
विवाद की शुरुआत
पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि पहले मानस यादव के साथ उनका एक गंभीर विवाद हुआ था
इस विवाद में:
मानस यादव और उसके दोस्त कृष पंवार ने हरिवंश के साथ मारपीट की
उसे और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी गई
यह पूर्व विवाद बदले की भावना का मुख्य कारण बना
अपराध की योजना
हरिवंश ने बताया कि:
वह अपने साथी कृष पंवार के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई
24-25 मार्च की देर रात को अलग-अलग वाहनों में आए
मानस यादव को “सबक सिखाने” का दृढ़ संकल्प था
उन्होंने जानबूझकर मानस के फ्लैट के पास पहुंचकर हमला करने की रणनीति बनाई
हमले का विवरण
आरोपी ने पुलिस को बताया:
मानस अपने दोस्तों के साथ बालकनी पर खड़ा था
अभियुक्तों ने उस पर जानलेवा हमला किया
मानस की काली रंग की स्कॉर्पियो पर भी गोलीबारी और तोड़फोड़ की
हमले का एकमात्र उद्देश्य मानस को डराना और उसे “सबक” सिखाना था
अन्य सहयोगियों की भूमिका
हरिवंश ने माना कि:
कृष पंवार मुख्य षड्यंत्रकारी था
मनस्वी पंडित और अन्य युवक भी घटना में शामिल थे
सभी ने मिलकर पहले से ही योजना बनाई थी
कानूनी कार्रवाई
- मु0अ0सं0-58/25 के तहत मामला दर्ज
- आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लागू
- दोनों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में
आगे की कार्रवाई:
पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित, उम्र 21 वर्ष, निवासी बिदौली प्रेमनगर
हरिवंश मगलूरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी कठुआ जम्मू
बरामदगी:
एक देशी तमंचा 315 बोर
एक जिंदा कारतूस 315 बोर
घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल
पुलिस टीम :-
1- उ०नि० मोहन सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- व0उ0नि0 आशीष रवियान, थाना प्रेमनगर
3- उ0नि0 नरेंद्र बिष्ट
4- उ0नि0 कुंदन राम (एसओजी देहरादून )
5- उ0नि0विनोद राणा (एसओजी देहरादून )
6- हे0का0 धर्मेंद्र बिष्ट,
7- का0 श्रीकांत
8- का0 कैलाश डोभाल
9- हो0गा0 संसार सिंह