देहरादून,26 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के वार्ड संख्या आठ, अठूरवाला में देर रात एक घर में आग लगने की घटना हुई.
सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी अग्निशमन वाहन के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कब और कहां लगी आग ?
मिली जानकारी के अनुसार, डोईवाला के वार्ड संख्या 8, शहीद द्वार के चौक संख्या दो पर भीम सिंह राणा का घर है.
शुरुआती सूचना के अनुसार, घर की तीसरी मंजिल पर स्थित रसोई में फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.
रसोई में तीन एलपीजी गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे.
घबराहट में, महिला घर में ताला लगाकर बाहर निकल गई.
दमकल कर्मियों की तत्परता:
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और फायर इंजन घटनास्थल पर पहुंचे.
घर में ताला लगा होने के कारण, दमकल कर्मियों ने पड़ोसी के घर की छत से पहुंचकर गैस सिलेंडरों को हटाया और आग पर काबू पाया.
घटनास्थल पर दो फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचे थे,
जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
सभासद संदीप नेगी ने एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग से संपर्क करके विद्युत आपूर्ति को रोक दिया.
सभासद संदीप नेगी और स्थानीय निवासी अनुराग ने बताया कि अग्निशमन विभाग की समय पर तत्परता के कारण एक बड़ा अग्निकांड होने से बच गया.
उन्होंने दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.